top header advertisement
Home - उज्जैन << बिजली कंपनी में करीब 35 इंजीनियर्स व अफसरों को इधर-उधर किया गया

बिजली कंपनी में करीब 35 इंजीनियर्स व अफसरों को इधर-उधर किया गया


बिजली कंपनी में करीब 35 इंजीनियर्स व अफसरों को इधर-उधर किया गया है, जिसमें करीब पांच अधिकारियों को बगैर प्रमोशन के वरिष्ठ पद पर करंट चार्ज देते हुए रिक्त पदों की पूर्ति की गई है। इसमें एई को ईई व ईई को एसई का प्रभार प्रमोशन, वरिष्ठता या वित्तीय लाभ के बगैर दिया है।

बिजली कंपनी के पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश कुमार हरोडे को आगर में अधीक्षण यंत्री का करंट चार्ज व टीएंडडी के कार्यपालन यंत्री एसएन वर्मा को क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन से शाजापुर में एसई का प्रभार दिया गया है। सहायक यंत्री ललिता ब्रह्मवंशी को एसटीएम संभाग उज्जैन के कार्यपालन यंत्री का चार्ज दिया है। ईई एसके कुमरावत को ईई सिटी डिवीजन वेस्ट बनाया गया है। जयेंद्र कुमार ठाकुर को ईई एसटीएम डिवीजन से ईई सिटी डिवीजन इस्ट का प्रभार दिया गया है। ईई सेमनाथ मरकाम को देवास से उज्जैन पदस्थ किया है। जेई शरद राय वर्मा को महिदपुर से एसई ओएंडएम सर्कल उज्जैन में पदस्थ किया है। यह आदेश बिजली कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने जारी किए हैं। इसमें उल्लेख किया है कि अधिकारियों को तत्काल एसई व ईई के करंट चार्ज पर पदस्थ किया गया है।

Leave a reply