ट्रांसपोर्ट नगर में पांच माह में भी पूर्ण नहीं हुई सड़क
महिदपुर | ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 5 माह पहले शुरू हुआ सड़क निर्माण आज तक भी पूर्ण नहीं हुआ है। आधी सड़क बनाने के बाद कार्य पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है। ऐसे में वाहन चालकों, राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों के अनुसार लगभग 5 माह पहले कार्य शुरू हुआ था। वर्तमान में कार्य रुका होने से असुविधा हो रही है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। उनमें पानी रहने से परेशानी और बढ़ गई है। रहवासियों ने शीघ्र निर्माण शुरू करने की मांग की है।