त्रिवेणी संग्रहालय की अगुवाई में शैव ज्ञान परंपरा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र साप्ताहिक शृंखला
उज्जैन | त्रिवेणी संग्रहालय की अगुवाई में शैव ज्ञान परंपरा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र साप्ताहिक शृंखला अनादि का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। रविवार को अर्चना माधव तिवारी और साथियों के माध्यम से गणेश वंदना गवरी का नंद गणेस ने मनावा, राग यमन में नागेंद्र हाराय शिव पंचाक्षर स्त्रोत, भोले तेरी कृपा से युग आते जाते हैं, शिवजी कैलाश विराजे और अन्य शिवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। अनादि शृंखला के अंतर्गत 11 फरवरी की प्रस्तुति में मालवी लोकनृत्य का प्रस्तुतीकरण संग्रहालय परिसर में होगा।