top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर से 16 कार सेवकों का जत्था रविवार दोपहर में नृसिंह चौक हनुमान मंदिर में दर्शन कर श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या रवाना

शहर से 16 कार सेवकों का जत्था रविवार दोपहर में नृसिंह चौक हनुमान मंदिर में दर्शन कर श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या रवाना


बड़नगर | शहर से 16 कार सेवकों का जत्था रविवार दोपहर में नृसिंह चौक हनुमान मंदिर में दर्शन कर श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या रवाना हुआ। कारसेवकों को शहरवासियों ने मिठाई खिलाकर उन पर फूल बरसा कर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान कारसेवकों और शहरवासियों ने राम लखन जानकी, जय बोलो हनुमान की, अयोध्या से आई आवाज जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाए। कार सेवक अयोध्या पहुंचकर श्री राम लला के दर्शन करेंगे।

साथ ही शहर व प्रदेश और देश में सुख-शांति और समृद्धि के लिए कामना करेंगे। कारसेवकों के जत्थे में श्रवण शर्मा, सत्यनारायण भाटी, लोकेश भाटीवाड़ा, सुरेश गेहलोत, गोविंद मकवाना, महेश गुर्जर, संजय सारस्वत, रामेश्वर बोराना आदि कारसेवक उज्जैन तक बस से रवाना हुए। उज्जैन से ट्रेन द्वारा अयोध्या जाएंगे। सभी कारसेवक सोमवार शाम अयोध्या पहुंचेंगे।

Leave a reply