top header advertisement
Home - उज्जैन << कॅरियर गाइडेंस और काउंसिलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन

कॅरियर गाइडेंस और काउंसिलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन


बड़नगर | कॅरियर गाइडेंस और काउंसिलिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन सेंट मार्टिन स्कूल में किया गया। सेमिनार में मार्गदर्शन इंदौर के कोणार्क भाटिया और आशीष नायर द्वारा किया गया। सेमिनार में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। कॅरियर गाइडेंस के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय चयन कॅरियर चयन में मार्गदर्शन दिया गया।

इसी प्रकार कक्षा 12वीं के बाद विद्यार्थी किस दिशा में अपने कॅरियर की शुरुआत करें, उसके लिए भी भाटिया एवं नायर ने दिशा प्रदान की। दोनों ने बताया डॉक्टर और इंजीनियर की फील्ड के अतिरिक्त अन्य ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें विद्यार्थी अपना कॅरियर बनाकर सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया विद्यार्थी कानून, प्रबंधन व डिजाइन एवं आर्किटेक्चर की प्रवेश परीक्षा देकर उसमें भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। इस प्रकार सेमिनार में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त किया गया। आभार संस्था संचालक जार्ज ने माना।

Leave a reply