top header advertisement
Home - उज्जैन << 8 हेक्टेयर में लगने वाले उज्जैन व्यापार मेले में 401 दुकानें होगी। वहीं शहर के औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन

8 हेक्टेयर में लगने वाले उज्जैन व्यापार मेले में 401 दुकानें होगी। वहीं शहर के औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन


ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में बड़े स्तर पर व्यापार मेला लगाया जा रहा है। इसकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है। निगम को इसके लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है। निगम ने इसके लिए भूखंडों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

8 हेक्टेयर में लगने वाले उज्जैन व्यापार मेले में 401 दुकानें होगी। वहीं शहर के औद्योगिक विकास के लिए इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन की मंशानुसार इस वर्ष गुड़ी पड़वा पर उज्जैन में मनाए जाने वाले गौरव दिवस के पूर्व 40 दिनों तक भव्यता के साथ विभिन्न सांस्कृतिक, व्यापारिक एवं औद्योगिक आयोजन किए जाएंगे। इस क्रम में व्यापार मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ 1 मार्च को उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले के शुभारंभ के साथ किया जाएगा तथा समापन 9 अप्रैल को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। लगभग 40 दिनों तक लगने वाले इस व्यापार मेले में देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां एवं इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट विक्रय के लिए लाए जाएंगे। ऑटोमोबाइल की खरीदी पर टैक्स में शासन द्वारा  दी जा रही छूट का लाभ लोग प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही व्यापार मेले में झूले, खान-पान की दुकानें सहित अन्य दुकानें भी रहेंगी। इस आयोजन में बड़ी कंपनियों द्वारा नए प्रोडक्ट लांच किए जाएंगे। सांस्कृतिक आयोजन में ख्यात अभिनेत्री एवं नृत्यांगना हेमा मालिनी, पार्श्व गायक जुबीन नौटियाल एवं अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। साथ ही पौराणिक फिल्म फेस्टिवल, विक्रम कैलेंडर, वैदिक घड़ी का लोकार्पण आदि कार्यक्रम शामिल हैं। 79 ऑटोमोबाइल की अस्थाई दुकानों के लिए प्रथम ऑनलाइन निविदा 23 जनवरी आमंत्रित की थी, जिससे 53 निविदा पात्र पाई गई, जिसमें एक दुकान के लिए आरक्षित मूल्य राशि 60 हजार रुपए के विरुद्ध 10 लाख 21 हजार तक की सर्वाधिक निविदा प्राप्त हुई है। शेष दुकानों के लिए तीन दिवस की ई-निविदा 4 व्हीलर की 40 दुकानों, 2 व्हीलर्स की 21 दुकानों, इलेक्ट्रॉनिक्स की 47 दुकानों एवं फूड जोन की 20 दुकानों के लिए जारी की है। जिन दुकानदारों को पूर्व की ई-निविदा में भूखंड आवंटित हो चुके हैं, उनको 48 घंटे में निगम में राशि जमा करवाई जाना है। तय समय में राशि जमा नहीं करवाने वाले

Leave a reply