top header advertisement
Home - उज्जैन << कान्ह डायवर्सन की पाइप लाइन के लीकेज को सुधारने व गड्ढे को भरने का काम शुरू

कान्ह डायवर्सन की पाइप लाइन के लीकेज को सुधारने व गड्ढे को भरने का काम शुरू


कान्ह डायवर्सन की पाइप लाइन के लीकेज को सुधारने व गड्ढे को भरने का काम रविवार तक जल संसाधन विभाग की टीम पूरा नहीं कर पाई। इस बीच पीएचई के अधिकारियों ने त्वरित निर्णय लेते हुए लीकेज वाले इस स्थल को बायपास करते हुए पीएचई की लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया। ऐसा इसलिए कि यदि भविष्य में दोबारा से इसी जगह कान्ह की लाइन लीकेज हुई तो कम से कम उनकी (पीएचई) लाइन तो क्षतिग्रस्त होने से बचेगी और शहर में पेयजल आपूर्ति भी बाधित नहीं होगी। इन तमाम परिस्थि​तियों के बीच सोमवार को पुराने शहर में जल सप्लाय किया जाएगा।

पीएचई के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि दो दिन में वे लाइन को बिछाने का काम पूरा कर ​लेंगे, तब तक टर्न वाइज एक दिन नए व दूसरे दिन पुराने शहर में जल प्रदाय किया जाता रहेगा। जैसे ही लाइन बिछाने का काम पूरा होगा, पेयजल सप्लाय की व्यवस्था पहले जैसे रोजाना वाली शुरू कर दी जाएगी। गौरतलब है कि शुक्रवार रात को कान्ह डायवर्सन की लीकेज पाइप लाइन के कारण पीएचई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर में पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई थी।

इस गड्ढे के भराव के लिए मटेरियल जुटाने में लगी रही जल संसाधन की टीम: रविवार को जल संसाधन विभाग की टीम लीकेज वाले स्थल पर गड्ढे के भराव के लिए मटेरियल जुटाने के काम में जुटी हुई थी। चूं​कि ये गड्ढा भी काफी गहरा है तो मटेरियल की जरूरत भी ज्यादा पड़ने वाली है। जब कान्ह डायवर्सन के लीकेज स्थल वाला गड्ढा नहीं भरा जाता, तब तक इस बैस के बगैर इसके ऊपर पीएचई की लाइन के ज्वाइंट को जोड़ने का काम शुरू नहीं किया जाता सकता था।

Leave a reply