कलेक्टर ने दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की
उज्जैन 03 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन के
द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में आने वाले दिनों में भव्य स्तर पर आयोजित किये जाने वाले दीपोत्सव
कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक श्री अनिल
जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री रूप पमनानी, श्री शोभाराम मालवीय, श्री
रवि वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ यूडीए श्री
संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में जानकारी दी गई कि दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत इस वर्ष लगभग 30 लाख दीपकों
को प्रज्वलित करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में उक्त आयोजन दर्ज किया जायेगा। बैठक में
जानकारी दी गई कि पिछले वर्ष लगभग 18 लाख दीप प्रज्वलित किये गये थे। इस बार का लक्ष्य लगभग
30 लाख रखा गया है। बैठक में दीप प्रज्वलन क्षेत्र शिप्रा नदी के प्रमुख तटों के बारे में जानकारी दी गई।
बताया गया कि इस बार अधिक संख्या के मद्देनजर दीप प्रज्वलन हेतु नये सेक्टर का आवंटन किये जाने
की आवश्यकता होगी।
दीपोत्सव के साथ अन्य आयोजन किये जाना भी प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में
वॉलेंटियर्स की सहभागिता भी होगी। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन हेतु
अभी से कार्य योजना बनाई जाये।