top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री चिन्तामन गणेश मन्दिर एवं श्री शनि मन्दिर की देवस्थान स्तरीय प्रबंध समिति में सदस्यों का नामांकन किया गया

श्री चिन्तामन गणेश मन्दिर एवं श्री शनि मन्दिर की देवस्थान स्तरीय प्रबंध समिति में सदस्यों का नामांकन किया गया


उज्जैन 03 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने श्री चिन्तामन गणेश मन्दिर तहसील
उज्जैन एवं श्री शनि मन्दिर तहसील कोठी महल की देवस्थान स्तरीय प्रबंध समिति में मप्र शासन
आध्यात्म विभाग के पत्र में संलग्न शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति-2019 के अनुसार सदस्यों को
नामांकित किया है।
इसमें श्री चिन्तामन गणेश मन्दिर प्रबंध समिति में श्री यशवंत पटेल व श्री रमेश वर्मा और श्री
शनि मन्दिर प्रबंध समिति में श्री वीरेंद्र आंजना एवं श्री कमलेश बैरवा को नामांकित किया गया है।

Leave a reply