विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को
उज्जैन 03 फरवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दीपक पिप्पल ने बताया कि
प्रतिवर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप मे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कैंसर रोग के प्रति
जागरूकता एवं इसके बचाव व सावधानी के बारे में आमजन को अवगत कराना है। हमारे शरीर में लगभग
3 खरब कोशिकाएं होती है, नियमित रूप से शरीर के अंदर कुछ कोशिकाएं नई बनती है उतनी ही पुरानी
कोशिकाएं स्वतः नष्ट हो जाती है यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। कैंसर रोग में यह संतुलन
गड़बड़ा जाता है व कोशिकाओं की बेलगाम बढ़ोतरी होती है।
कैंसर कई प्रकार का होता है जैसे- ब्लड कैंसर, मुंह का कैंसर, लीवर कैंसर, आहार नली का कैंसर,
ब्रेस्ट (स्तन) कैंसर, आदि।