646वीं संत रविदास जयंती उत्सव हेतु आज आवश्यक बैठक
उज्जैन। संत शिरोमणि संत श्री रविदासजी महाराज की 647वीं जयंती माघी पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को आ रही है। विश्व में संत श्री रविदासजी महाराज के मात्र 2 गुरूद्वारों में प्रमुख - गुरूद्वारा, वृंदावनपुरा, उज्जैन पर धूमधाम से जयंती उत्सव मनाने हेतु आज 4 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे गुरूद्वारा वृंदावन पूरा उज्जैन पर प्रदेश अध्यक्ष महेश सिसौदिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें उत्सव को लेकर रूपरेखा मनाई जाएगी।
श्री संत शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ उज्जैन रजि. के कोषाध्यक्ष रूपसिंह नरवरिया व मीडिया प्रभारी पवन बाड़ोलिया के अनुसार जयंती उत्सव को लेकर समूचे प्रदेश से महाराजश्री के अनुयायी बैठक में सहभागिता कर अपने विचार रखेंगे।