top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभारी सदस्य श्री मेहता ने सम्पत्तिकर की समिक्षा की

प्रभारी सदस्य श्री मेहता ने सम्पत्तिकर की समिक्षा की


उज्जैन: एमआईसी सदस्य एवं प्रभारी सदस्य राजस्व समिति श्री रजत मेहता द्वारा बुधवार को सम्पत्तिकर शाखा की समीक्षा की गई एवं विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सम्पत्तिकर शाखा से सम्बधित जानकारी प्राप्त की गई।

 प्रभारी सदस्य श्री रजत मेहता ने बैठक में कहा कि ई-नगर पालिका 1.0 सर्वर पर रेनसमवेयर वायरस अटैक होने के दुष्प्रभाव से पोर्टल वर्तमान समय में क्रियान्वित नहीं होने के कारण ऑफलाईन माध्यम से नियमानुसार वसूली की जाए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शेष बकायादारों से वसूली किये जाने हेतु बिल तामिल/चस्पा करवाया जाना एवं बिल, डिमांड व कुर्की की कार्यवाही से पूर्व ई-रिक्शा एवं कचरा कलेक्शन वाहनों के माध्यम से आवश्यक प्रचार-प्रसार करवाया जाना, प्रत्येक झोन कार्यालय में प्रतिदिवस 100-100 बकायादारों को दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर वसूली तकादा करवाया जाना, समस्त प्रभारी सहायक सम्पत्तिकर अधिकारियों को उनके झोन क्षेत्रांतर्गत दल बनाये जाकर औद्योगिक क्षेत्र की सम्पत्तियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं बड़े बकायादारों से प्रभावी रूप से वसूली करना, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत लाभान्वित ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा आवास निर्माण उपरांत सम्पत्तिकर जमा नहीं किया गया है उन्हें चिन्हित कर वसूली की नियमानुसार कार्यवाही करना, निगम की आय वृद्धि एवं करदाताओं को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत समस्त झोन क्षेत्रांतर्गत विशेष शिविर का आयोजन करना, ऐसे धार्मिक स्थल जिनके कुछ हिस्सों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालित हो रहें है उनका मौका निरीक्षण कर नियमानुसार सम्पत्तिकर वसूली की जाए।

Leave a reply