नृसिंह घाट पर द्रुतगति से कार्य प्रारंभ
उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवरी द्वारा नृसिंह घाट के निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देश के क्रम में घाट पर द्रुत गति से साफ सफाई एवं मरम्मतिय कार्य प्रारंभ हो गये है।
प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने बताया कि नगर निगम अमले ने नृसिंह घाट की साफ सफाई एवं घाटो को पानी से धोने व आवश्यक मरम्मतीय कार्य प्रारंभ कर दिये है यही नही नृसिंह घाट स्थित उद्यान का समुचित रख रखाव भी प्रारंभ कर दिया गया है। मंगलवार की दोपहर से शुरू हुआ कार्य बुधवार को भी जारी रहा यहां हो रहे अवैध अतिक्रमण को भी सख्ती के साथ हाटा दिया गया है।