top header advertisement
Home - उज्जैन << स्विमिंग पूल का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो: महापौर स्विमिंग पूल के प्रचलित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

स्विमिंग पूल का कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो: महापौर स्विमिंग पूल के प्रचलित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया


उज्जैन: उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा देवास रोड़ स्थित तरण ताल का निर्माण कार्य करवाया जा कर इंटररनेशनल स्तर का स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है, बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्विमिंग पूल के प्रचलित कार्यो का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए ताकि शहरवासी इसका लुफ्त उठा सके।

     नगर निगम द्वारा पुराने स्विमिंग पूल के स्थान पर सर्वसुविधा युक्त नए स्विमिंग पूल का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें 25 बाय 50 मी का इंटरनेशनल स्विमिंग पूल एवं बच्चों के लिए 6 बाय 12 मी का किड्स पुल का निर्माण किया जा रहा है पूल के निर्माण का कार्य शीघ्र गति से चल रहा है महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा स्विमिंग पूल के प्रचलित निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते पुल की ड्राइंग डीजाईन का अवलोकन किया गया एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय सीमा में स्विमिंग पूल का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि यहां पर शहरवासियों द्वारा तैराकी का आनंद लिया जा सके एवं निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए।
  निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री हेमंत गेहलोत उपस्थित रहे।

Leave a reply