उज्जैन शहर के उत्तर क्षेत्र में दिनांक 5/ 2 /2024 सोमवार को जलप्रदाय किया जाएगा।
उज्जैन- उज्जैन शहर के भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन लाइन फूटने से गंभीर इंटेक से गऊघाट जल यंत्रालय तक 800 एमएम पाइप लाइन के दो पाइप डैमेज हो जाने के कारण उज्जैन शहर में उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में एक दिन छोड़कर सप्लाई किया जाएगा। जिसके तहत गऊघाट जल यंत्रालय से उज्जैन शहर के दक्षिण क्षेत्र में दिनांक 4/2/ 2024 रविवार को जलप्रदाय कम दबाव से किया जाएगा।