बिना अनुमति भवन निर्माण करने वालों की सूची बनाएं एवं कार्यवाही करें- महापौर श्री मुकेश टटवाल
उज्जैन : शहर में कितने व्यावसायिक एवं आवासीय नक्शे पास किए गए हैं एवं कितने लंबित प्रकरण है जिनको अभी तक स्वीकृति नहीं दी गई है साथ ही नगर निगम की आय बढ़ाने हेतु कंपाउंडिंग के प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा स्वीकृत किया जाए साथ ही बिना अनुमति निर्माण करने पर भवन स्वामी को नोटिस दिया जाएं।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को आयोजित कॉलोनी सेल एवं नगर निवेश शाखा की समीक्षा के दौरान भवन अधिकारियों एवं भवन निरीक्षकों को दिए गए।
बैठक में महापौर द्वारा अधिकारियों से पूछा कि फ्रीगंज क्षेत्र में जो पोर्च है उन पर अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई है पोर्च नगर निगम की संपत्ति है इससे निगम को आय प्राप्त हो सकती है इस हेतु इस पर योजना बनाया जाकर कार्य करें, वर्तमान समय में नगर निगम को अपने आय के साधनों एवं स्रोतों को बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है इसके लिए शहर में महाकाल लोक के निर्माण पश्चात ऐसे सभी रहवासी क्षेत्र जिन्होंने अपनी रहवासी इकाइयों को कमर्शियल में परिवर्तित किया गया है उनसे भी संपत्ति कर वसूला जाए।
बैठक में महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि कॉलोनी सेल में कॉलोनी विकास की अनुमति उनकी पूर्णता होने के पश्चात ही जारी की जाए यदि कॉलोनी में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है।, बिना अनुमति भवन निर्माण के कितने ऐसे प्रकरण है जिनका नोटिस जारी किए जा चुके हैं।, ऐसे कितने प्रकरण लंबित है जिनमें समझौता शुल्क जमा करते हुए भवन अनुज्ञा जारी की जाना शेष हैं।, कितने प्रकरणों में नोटिस देने के पश्चात अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गई है।
बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, झोनल अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, भवन अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।