top header advertisement
Home - उज्जैन << भूखी माता क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई गंभीर पाईप लाइन का संधारण किया जा रहा

भूखी माता क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई गंभीर पाईप लाइन का संधारण किया जा रहा


उज्जैन : भूखी माता क्षेत्र में खान डायवर्सन के कारण गंभीर से आने वाली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे खेत में 40 फीट गहरा एवं 30 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। साथ ही गंभीर डेम से गऊघाट प्लांट तक पहुंचने वाली 800 एमएम व्यास वाली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है, क्षतिग्रस्त हुई लाइन का अवलोकन शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, कलेक्टर श्री नीरज सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, जल कार्य समिति प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ करते हुए शीघ्र अति शीघ्र लाइन जोड़ने के निर्देश दिए गए ताकि शहर में जल सप्लाई की जा सके।
   2016 में जल संसाधन विभाग द्वारा खान डायवर्सन की 26 एमएम व्यास की पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसमें भुखी माता के पास खेत में लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण खेत में बहुत बड़ा गहरा गड्ढा निर्मित हो गया था शुक्रवार रात्रि में लगभग 2:00 बजे जब गऊघाट प्लांट पर गंभीर से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी तब पीएचई की पेट्रोलिंग टीम द्वारा सर्चिंग की गई जिसमें पता चला की भूखी माता के पास खेत में लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिस पर तत्काल विभाग के अधिकारियों को सूचित करते हुए,पानी के अपव्यय को रोकने के लिए सप्लाई भी रोकी गई।
    उक्त लाइन जो क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें गंभीर डेम से रो वॉटर गऊघाट फिल्टर प्लांट पर पहुंचता है जिससे दक्षिण क्षेत्र में जल प्रदाय किया जाता है कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए की तत्काल संधारण कार्य करवाया जाए ताकि जलप्रदाय में किसी भी प्रकार से अवरुद्ध न हो इसके लिए जल संसाधन विभाग एवं पीएचई विभाग द्वारा शीघ्र कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Leave a reply