उज्जैन उत्तर में रविवार को जल प्रदाय नहीं होगा
उज्जैन शहर के भूखी माता क्षेत्र में कान्ह डायवर्सन लाइन फूटने से गंभीर इंटेक से गऊघाट जल यंत्रालय तक 800 एमएम पाइप लाइन के दो पाइप डैमेज हो जाने के कारण उज्जैन शहर में उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में एक दिन छोड़कर सप्लाई किया जाएगा। जिसके तहत गऊघाट जल यंत्रालय से उज्जैन शहर के दक्षिण क्षेत्र में रविवार को जल प्रदाय कम दबाव से किया जाएगा। उज्जैन शहर के उत्तर क्षेत्र में सोमवार को जल प्रदाय किया जाएगा।
दरअसल शनिवार को भूखी माता मंदिर के सामने खेत में कान्ह डायवर्सन की लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेत में 20 फीट गहरा एवं 25 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। जिसके कारण गंभीर डेम से गऊघाट प्लांट तक पहुंचने वाली 800 एमएम व्यास वाली पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, निगम कमिश्नर, महापौर पार्षद सहित पीएचई के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर लाइन को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए है।