जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए सोमवार को उज्जैन आ रहे है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए सोमवार को उज्जैन आ रहे है। 5फरवरी को दोपहर 3 बजे स्थानीय आगर रोड स्थित महाकाल परिसर पर में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, कार्यक्रम मे सभी मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बी एल ए, सहित सभी कांग्रेस के वरिष्ठ जन, शहर कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एन एस यू आई, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पधाधिकारी को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, जीतेंद्र सिंह भंवर, कमलेश्वर पटेल, कुलदीप इंदौरा शामिल होंगे।