उज्जैन के चकोर पार्क में बिना आधार प्रवेश नहीं, सवाल उठे तो आयुक्त बोले- आदेश जारी नहीं किया
उज्जैन में एक उद्यान ऐसा है जहां प्रवेश आधार कार्ड दिखाने पर ही मिलता है। दरअसल, प्रेमी युगलों के बीच होने वाले विवादों से बचने के लिए ही यह व्यवस्था लागू की गई है। हालांकि, सवाल उठे तो नगर निगम आयुक्त ने सिरे से इनकार कर दिया कि यह आदेश जारी नहीं हुआ है। नअब तक आप कई पार्क में गए होंगे जहां जाने के लिए आपका टिकट तो लगा होगा लेकिन पार्क में जाने के लिए कभी भी आधार कार्ड दिखाना या एंट्री करवाना नहीं पड़ा होगा। उज्जैन मे एक ऐसा पार्क है, जहां पर एंट्री करने के लिए अब आधार कार्ड दिखाना जरूरी हो गया है। हालांकि, इस संबंध में नगर निगम से जानकारी आने के दो दिन बाद ही नगर निगम आयुक्त ने कहा कि ऐसा कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है। उद्यान प्रभारी भी परिषद में प्रस्ताव लाने की बात कह रहे हैं। मक्सी रोड स्थित चकोर पार्क शहर का ऐसा पार्क है जहां एंट्री करने के लिए लोगों को आधार कार्ड दिखाना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति पार्क में घूमना चाहता है और उसके पास आधार कार्ड नहीं है तो फिर उसे रोक दिया जाता है। दो दिन पहले महापौर मुकेश टटवाल और उद्यान प्रभारी शिवेंद्र तिवारी के निरीक्षण के बाद चकोर पार्क में यह नियम लागू हुए हैं। अमर उजाला ने जब इन नए नियमों की पड़ताल की तो पता चला कि यह पार्क शहर के एकांत क्षेत्र में है। इस वजह से यह कपल्स की पसंदीदा जगह है। ज्यादातर कपल इस पार्क में टिकट कटवाकर काफी देर तक समय बिताते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों में विवाद भी सामने आए हैं जिन्हें देखते हुए आधार कार्ड देखकर ही पार्क में एंट्री दिए जाने के आदेश जारी किए गए है।