top header advertisement
Home - उज्जैन << नाबालिग स्कूली छात्रा से मुंह बोले मामा द्वारा डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है

नाबालिग स्कूली छात्रा से मुंह बोले मामा द्वारा डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है


उज्जैन में रिश्तो को तार तार करने का एक मामला सामने आया है,नाबालिग स्कूली छात्रा से मुंह बोले मामा द्वारा डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है वो भी एक दो नहीं तीन साल से । पुलिस बालिका और उसकी मां की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।महाकाल पुलिस ने बताया कि कोट मोहल्ला निवासी एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी ने शिकायत दर्ज कराई है कि पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका एक परिचित प्रकाश बेसवी उर्फ टिंकू उनके ही गांव का है और पिछले कुछ वर्ष से उज्जैन में रहता है। २०२० में लॉकडाउन के कारण वह घर के पड़ोस में आकर रहने लगा।
नाबालिग उसे मामा बुलाती थी। २९ जनवरी २०२४ को प्रकाश नाबालिग का मुंह दबाकर अपने कमरे में ले जा रहा था। यह महिला ने देख लिया और अपनी बेटी को बदमाश की चुंगल से छुड़ाया। महिला ने अपनी १६ वर्षीय बेटी से इस मामले में बात की। लड़की ने अपनी मां को बताया कि प्रकाश पिछले ३ वर्षों से उसके साथ ज्यादती कर रहा है। इसके लिए वह जान से मारने की धमकी भी देता था। महाकाल पुलिस ने महिला और नाबालिग की शिकायत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है 

Leave a reply