बाबा महाकाल की नगरी में आएंगे अदाणी अंबानी
उज्जैन में जुटेंगे देश के बड़े उद्योगपति .... अदाणी अंबानी को भी निमंत्रणउज्जैन ।धर्मनगरी उज्जैन में 1 मार्च को इन्वेस्टर समिट होगी। जिसमें देशभर के जाने-माने उद्योगपतियों के साथ अडानी, अंबानी समूहको भी आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य उज्जैन में निवेश बढ़ाकर यहां इसे महानगर के रूप में पहचान दिलाना है।आगामी 1 मार्च को उज्जैन में विक्रम व्यापार मेला और विक्रमोत्सव का शुभारंभ होगा। इसमें इंवेस्टर्स समिट के लिए चयनित स्थान पर बड़ा-सा डोम बनाया जाएगा। इंवेस्टर्स के लिए बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। व्यापार मेले में एक सेक्टर उज्जैन का रखा गया है, जहां इलेक्ट्रानिक एवं आटोमोबाइल उत्पाद का प्रमोशन किया जाएगा।दूसरे अन्य सेक्टर में व्यावसायिक दुकानें, फूड जोन लगेगा। इसके अलावा मेले में इलेक्ट्रानिक एवं घरेलू उपकरणों की खरीदी-बिक्री पर एसजीएसटी में छूट मिलेगी। इसका प्राविधान किया गया है। पर्यटन विभाग मेले में खरीदी-बिक्री करने वालों को विशिष्ट मेहमान मानकर महाकाल मंदिर में दर्शन कराएंगा और अपनी होटलों में रहने को कमरे रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं परिवहन विभाग मेले में विक्रय होने वाले गैर- परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट देगा। साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर लगाएगा।