top header advertisement
Home - उज्जैन << भूखी माता क्षेत्र में गंभीर की पाइपलाइन फूटी

भूखी माता क्षेत्र में गंभीर की पाइपलाइन फूटी


भूखी माता मंदिर के सामने खेत में खान डायवर्सन की लाइन क्षतिग्रस्त होने से खेत में 20 फीट गहरा एवं 25 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। जिसके कारण गंभीर डेम से गऊघाट प्लांट तक पहुंचने वाली 800 एमएम व्यास वाली पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके कारण शहर में पिने का पानी का जल संकट खड़ा हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर, निगम कमिश्नर, महापौर पार्षद सहित पीएचई के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने लाइन को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए है।

सिंहस्थ 2016 में शिप्रा नदी में मिल रहे खान नदी के गंदे पानी को डायवर्ट करने के लिए खान डायवर्शन योजना लागू की गई। इस पर करीब 80 करोड़ रुपए खर्च हुए। योजना में खान नदी के गंदे पानी को शिप्रा नदी में मिलने से पहले उसे डायवर्ट कर पाइप के जरिये शहर के बाहर छोड़ना था। इसके लिए कई जगह पर बड़े पाइप लाइन डाली गई थी। इन्ही पाइप में लीकेज के कारण शनिवार रात करीब 2:30 बजे भूखी माता मंदिर के सामने पापु यादव के खेत पर लाइन धंस गई जिसके कारण वहां बडा गड्डा हो गया। सुबह किसान खेत पर पहुंचा तो सुने अधिकारियों को सुचना दी। जिसके बाद कलेक्टर नीरज सिंह,निगम कमिश्नर आशीष पाठक,महापौर मुकेश टटवाल,पार्षद प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे। तो यहाँ बड़ा गड्डा मिला। अधिकारियों ने तुरंत पीएचई की लाइन को ठीक करने के निर्देश दिए है।

Leave a reply