top header advertisement
Home - उज्जैन << जिन व्यापारियों को व्यापार मेले में भूखंड आवंटित हुए हैं, उन्हें 2 दिन में राशि जमा करना होगी

जिन व्यापारियों को व्यापार मेले में भूखंड आवंटित हुए हैं, उन्हें 2 दिन में राशि जमा करना होगी


उज्जैन- जिन व्यापारियों को व्यापार मेले में भूखंड आवंटित हुए हैं। उन्हें 2 दिन में राशि जमा करना होगी। ऐसा नहीं करने वालों की अमानत राशि राजसात करते हुए निवदाकर्ताओं को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। अन्य कर विभाग के सहायक आयुक्त प्रदीप सेन के मुताबिक उज्जैन व्यापार मेले के तहत 79 ऑटोमोबाइल की अस्थाई दुकानों के लिए 53 निविदा दाताओं की निविदा पात्र पाई गई है। जिसमें आरक्षित मूल्य राशि रुपए 60,000 के विरुद्ध 10 लाख 21 हजार रुपए प्राप्त हुए। जिन व्यापारियों को व्यापार मेले में भूखंड आवंटित हो चुका हैं। उन्हें 2 दिन में राशि जमा करना होगी।

Leave a reply