धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में सुश्रुत संहिता अनुसार बताई गई प्रक्रिया से प्रॉक्टोलॉजी से जुड़ी बीमारियां जैसे पाइल्स, फिस्टुला आदि का उपचार किया जा रहा है, इस विधि की खास बात यह है कि एक बार उपचार पूर्ण होने पर बीमारी फिर से नहीं होती
उज्जैन- आयुर्वेद चिकित्सालय में मेडिकेटेड धागा उपयोग कर क्षार सूत्र प्रक्रिया से पाइल्स, फिस्टुला जैसी बीमारियों का इलाज किया जाता है। और दावा किया जाता है कि यह बीमारियां फिर से नहीं होगी। धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय में सुश्रुत संहिता अनुसार बताई गई प्रक्रिया से प्रॉक्टोलॉजी से जुड़ी बीमारियां जैसे पाइल्स, फिस्टुला आदि का उपचार किया जा रहा है। इस विधि की खास बात यह है कि एक बार उपचार या ऑपरेशन पूर्ण होने के बार यह बीमारी फिर से नहीं होती। प्रत्येक महीने ओपीडी में लगभग 500 मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 95 प्रतिशत तो सिर्फ दवाई से ही ठीक हो रहे हैं। आयुर्वेद चिकित्सालय में मेडिकेटेड धागा उपयोग कर क्षार सूत्र प्रक्रिया से पाइल्स, फिस्टुला जैसी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।