top header advertisement
Home - उज्जैन << एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस हिरासत में

एटीएम तोड़ने का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस हिरासत में


उज्जैन में अब भी अपराध थमने का नाम नही ले रहे है बीती 31 जनवरी की रात कुछ बदमाशों ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के केडी गेट स्थित इंडिया वन बैंक का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। मामले का पता चलने पर बैंक अधिकारियों ने जांच शुरू की थी और एटीएम में लगे कैमरों के फुटेज देखे थे। जिसमें चार से पांच बदमाश एटीएम तोड़ने का प्रयास करते दिखाई दिए थे। एटीएम कर्मचारी लाखनसिंह राजपूत ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू की।पुलिस द्वारा की जा रही छानबीन में सामने आया कि बदमाश नागदा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस संबंध में एक टीम रवाना कर पुलिस ने चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। इनसे की जा रही पूछताछ में 2 दिन पहले हुई चोरी का सुराग भी मिला है। टीआई राकेश भारती ने बताया कि मामले की जांच जारी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a reply