आज घरों तक सिलेंडर पहुंचाएंगे या नहीं असमंजस की स्थिति
शहर की कुछ गैस एजेंसियों के हाकरों ने शुक्रवार को अचानक से हड़ताल कर दी। ये नगरकोट माता मंदिर क्षेत्र में एकत्रित हुए और बुकिंग के सिलेंडर नहीं पहुंचाए। ऐसे में उपभोक्ता परेशान होते रहे। हाकरों की अपनी एजेंसी संचालकों से मांग प्रति सिलेंडर डिलेवरी चार्ज 15 से बढ़ाकर 25 रुपए किए जाने की थी। हड़ताल करने वालों में अधिकांश हाकर भारत पेट्रोलियम कंपनी की एजेंसियों से जुड़े थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुछ एजेंसी संचालक व हाकरों के बीच चर्चाओं का दौर भी चला लेकिन समस्या का समाधान हुआ या नहीं ये स्पष्ट नहीं है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि शनिवार को भी संबंधित एजेंसियों से जुड़े हाकर बुकिंग वाले सिलेंडर उपभोक्ताओं के घर तक पहुंचाएंगे या नहीं। इधर, हाकरों द्वारा अचानक से हड़ताल करने के पीछे बुकिंग व डिलेवरी को लेकर व्यवस्था में की गई सख्ती को भी कारण माना जा रहा है।
यह है व्यवस्था में सख्ती और जानिए...
क्या हाकरों का इससे संबंध बताया जा रहा है कि ऑइल कंपनियों की मंशानुसार एजेंसी संचालकों ने अब सिलेंडर की बुकिंग उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल से ही करने पर जोर देना शुरू कर दिया है। इसके लिए उपभोक्ता को बायोमेट्रिक (अंगूठा लगाने) की केवाईसी की प्रक्रिया को एजेंसी पर पहुंचकर पूरा करना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड करवाना होगा। जिन उपभोक्ताओं ने पूर्व में ये प्रक्रिया पूरी कर रखी है, उन्हें दोबारा करने की जरूरत नहीं। बताया जा रहा है कि इस सख्ती के बाद कुछ हाकरों को अपनी आय प्रभावित होने का खतरा महसूस हुआ है। ये वे हाकर हैं, जो कथित डायरियों व मोबाइल नंबरों के जरिए सिलेंडर बुक करके अब तक अतिरिक्ति आय प्राप्त कर रहे थे।
शहर पहुंचकर बात करूंगा मैं दिल्ली में हूं। मुझे पता चला है कि हाकरों ने अचानक से हड़ताल कर दी है। वे सिलेंडर की डिलेवरी नहीं कर रहे हैं। शनिवार को शहर पहुंचकर इनसे बात करेंगे। उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
- सुनील कछवाय, शिप्रा गैस एजेंसी