top header advertisement
Home - उज्जैन << 66.79 करोड़ से देवास रोड पर यूडीए का पहला शॉपिंग मॉल, टेंडर जारी

66.79 करोड़ से देवास रोड पर यूडीए का पहला शॉपिंग मॉल, टेंडर जारी


देवास रोड पर उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) का पहला शॉपिंग माल बनाया जाएगा। वाणिज्यिक सह-आवासीय परिसर में दुकानों के साथ में ऑफिस चैंबर व फ्लैट भी होंगे, लोग रह भी सकेंगे, ताकि रहवासियों को अपनी ही मल्टी में मार्केट मिल सके। उन्हें खरीदारी के लिए दूरदराज के क्षेत्र में नहीं जाना पड़ेगा।

प्राधिकरण की आवासीय योजना शिप्रा विहार के प्लॉट नंबर सी-1 पर बनाए जाने वाले मॉल में व्यवसायिक के लिए अलग और आवासीय के लिए अलग से प्रवेश व निर्गम द्वार होंगे। मल्टी में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानों का निर्माण होगा, जिसमें बड़ी व छोटी दुकानें बनाई जाएगी, ताकि हर श्रेणी के व्यापारियों को व्यापार का मौका मिल सकेगा। और फर्स्ट फ्लोर में ऑफिस चैंबर का निर्माण होगा। उसके ऊपर रेसीडेंशियल होगा, जिसमें फ्लैट का निर्माण होगा।

मॉल में बड़ी दुकानों का निर्माण किया जाएगा, ताकि कॉर्पोरेट कंपनियां भी आ सके। मल्टी के रहवासियों को अपने घर के पास में ही मार्केट मिल सके, इसके लिए पूरा मार्केट बनाया जाएगा। इसकी ड्राइंग-डिजाइन तैयार की गई है। यूडीए के अफसरों ने बताया कि यह पूरा प्रोजेक्ट करीब 66.79 करोड़ रुपए में तैयार होगा, जिसका यूडीए ने टेंडर भी जारी कर दिया है। देवास रोड पर मारूति शोरूम के पास में यूडीए की खाली पड़ी जमीन पर इसे आकार दिया जाएगा।

ऐसा होगा प्रोजेक्ट शॉपिंग माल वाणिज्यिक सह-आवासीय परिसर में बेसमेंट, पार्किंग, भू-तल तथा प्रथम तल पर शॉप के अलावा दूसरे फ्लोर पर पोडियम फ्लोर, इंडोर गैम्स, चिल्ड्रन प्ले एरिया व जिम्नेशियम हॉल सहित योजना में लैडस्केपिंग, एस्केलेटर, ग्लासब्रिज, कॉमन एरिया में एयर कुलिंग सिस्टम होगा।

Leave a reply