रोजगार दिवस पर स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थियों को किया ऋण वितरण
उज्जैन: प्रशासनिक संकुल भवन कोठी रोड़ पर गुरूवार को रोजगार दिवस के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया गया।
रोजगार मेले में नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत श्री सुनील ओमप्रकाश भावसार को 50,000 रुपए, श्री संतोष एवं श्री राजेंद्र रतन को 10, 10 के ऋण का चेक उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। मेले में निगम के 47 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री संजय अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।