top header advertisement
Home - उज्जैन << सोलर पैनल का संधारण करवाया जाकर उपयोग किया जाए: महापौर

सोलर पैनल का संधारण करवाया जाकर उपयोग किया जाए: महापौर


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा गुरुवार को गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया एवं निर्देशित किया कि यहां लगे सौलर पैनलों का आवश्यक संधारण करवाया जाकर उपयोग किया जाए।

 ऊर्जा विकास निगम द्वारा गऊघाट फिल्टर प्लांट एवं अंबोदिया डेम स्थित पीएचई की भूमि पर सोलर पैनल लगाई गई है। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा एवं पीएचई अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। देखने में आया कि गऊघाट स्थित फील्टर प्लांट पर लगे सोलर पेनल का संधारण नहीं हो पा रहा है, एवं यह ठीक से कार्य भी नही कर रहे है महापौर ने संबंधित अधिकारी को उक्त सोलर पैनल का आवश्यक संधारण करवाते हुए उपयोग करने, ब्राउण्ड्रीवाल का निर्माण करवाने के साथ ही सुरक्षा हेतु सुरक्षा कर्मी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
  विभाग के अधिकारियों द्वारा अंबोदिया डेम पर लगे सोलर पैनलो के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि यहा से बिजली के बिल में डेढ़ से दो लाख की बचत प्रति माह होती है एवं पैनलों का उचित ढंग से रख रखाव एवं संधारण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, कार्यपालक यंत्री श्री एन.के. भास्कर, श्री मनोज खरात, श्री राजीव गायकवाड उपस्थित रहे।

Leave a reply