top header advertisement
Home - उज्जैन << 10वीं, 12वीं के पेपर एक दिन पूर्व हो रहे हैं हर साल आउट

10वीं, 12वीं के पेपर एक दिन पूर्व हो रहे हैं हर साल आउट


उज्जैन। प्रदेश एवं उज्जैन में 5 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएँ शुरु हो रही है जिसमें हजारों छात्र-छात्राएँ अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत कर परीक्षाएँ देंगे लेकिन कम लोगों को ही यह जानकारी है कि मुख्य प्रश्न पत्र एक दिन पूर्व रात में आउट हो रहे हैं और कुछ दर्जनों छात्रों तक पहुँच जाते हैं..पिछले दो-तीन सालों से यही हो रहा है तथा न तो पुलिस को इसकी जानकारी है और न ही कोई शिकायत पहुँच रही है। हालांकि दबी जुबान से इसे स्वीकार किया जाता है कि पेपर लीक किए जाते हैं। इस बार ऐसी खबर लगने के बाद माशिमं बोर्ड ने और भी कड़े कदम उठाए हैं ेलकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या मध्यप्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएँ पूर्ण सुरक्षित ढंग से संचालित हो रही है.. यह वही प्रदेश है जहाँ पर कुछ साल पहले व्यापम घोटाला हुआ था और कई लोगों को आत्महत्या करनी पड़ी थी। कुछ प्रायवेट स्कूल वाले तथा शिक्षा विभाग के कुछ लोग इस पेपर लीक गिरोह में शामिल हैं। 5वीं 8वीं के प्रश्न पत्रों की तो यह हालत है कि एक दिन पहले रात में कई जगह पहुँचते हैं।

Leave a reply