top header advertisement
Home - उज्जैन << अगस्त क्रांति ट्रेन में लघु उद्योगपति को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

अगस्त क्रांति ट्रेन में लघु उद्योगपति को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत


अगस्त क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में सफर करने के दौरान ग्रेटर नोएडा के लघु उद्योगपति 55 वर्षीय जितेंद्रसिंह पुत्र करणसिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। ट्रेन को उज्जैन जिले के नागदा स्टेशन पर रोका गया। उद्योगपति को उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।जीआरपी चौकी प्रभारी एसआइ सुरेश हातेकर ने बताया कि अगस्त क्रांति ट्रेन के टीटी ने मृतक का बैग, मोबाइल व अन्य सामग्री आरपीएफ को सौंपा था, जिसमें एक लाख रुपये नकद, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज थे। मृतक के गले में सोने की चेन, अंगूठी व नकद थे।

Leave a reply