राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रमदान कर श्रद्धांजलि दी
उज्जैन: मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर क्षीरसागर स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी जी की प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजली अर्पित की गई एवं श्रमदान करते हुए स्वच्छता का कार्य किया गया। इस दौरान गणमान्य नागरिक सहित नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट के सदस्य उपस्थित रहे।