उज्जैन क्षीरसागर में सैकड़ों मछलियां ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर गईं,
उज्जैन- उज्जैन में सप्त सागर में से एक क्षीरसागर में सैकड़ों मछलियां ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर गईं। सफाई नहीं होने को लेकर भी बड़ा सवाल उठ रहा हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि बारिश के मौसम में पानी बदलता है, इसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो जाती हैं। इससे मछलियों के मरने की घटनाएं सामने आती हैं। पानी में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए हमने दो फव्वारे भी लगवा दिये हैं। नियमित सफाई भी होती हैं। यहां पर महिलाओं द्वारा पूजन-पाठ भी किया जाता हैं, कुंड में कंकु व अन्य चीजें विसर्जित कर दी जाती हैं। इससे भी ऑक्सीजन की कमी हो जाती हैं। जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास ने बताया कि संबंधित अधिकारियों के जांच के आदेश दिये गये हैं। महिलाओं से अपील है कि वह कंकु व पूजन सामग्री कुंड में विसर्जित नहीं करें।