17 जुलाई को लगभग 57 साल के बाद सोमवती हरियाली अमावस्या का संयोग बना हैं
उज्जैन- इस बार श्रावण मास में पंचांग की गणना के अनुसार श्रावण मास के प्रथम कृष्ण पक्ष के अंतर्गत 17 जुलाई को लगभग 57 साल के बाद सोमवती हरियाली अमावस्या का संयोग बना हैं। 1966 में 18 जुलाई को सोमवती हरियाली अमावस्या आई थी। शिप्रा व सोमकुंड में पर्व स्नान होगा। शाम 4 बजे के लगभग सावन माह में भगवान बाबा महाकाल की दूसरी सवारी महाकाल मंदिर से शुरू होगी। सोमवती हरियाली अमावस्या पर स्नान दान के साथ शिव साधना का भी विशेष महत्व हैं।