मौसम विभाग के हेवी रैन अलर्ट के बीच शहर में रह-रहकर बरसात का दौर चल रहा है।
उज्जैन । शहरवासियों को मानसून में सावन की झड़ी का इंतजार है। मौसम विभाग के हेवी रैन अलर्ट के बीच शहर में रह-रहकर बरसात का दौर चल रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के एक हिस्सें ऊपर साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय था। इसके साथ मानसून ट्रफ लाइन पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर रही है। ऐसे में कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। अगले 48 घंटे के दौरान ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
मानसून सक्रिय तो है,लेकिन उम्मीद के अनुरूप बरसात नहीं हो रही है। शहर में उमस के बीच बादलों का डेरा बना हुआ है। बुधवार को दिनभर की भारी उमस के बीच रात में बूंदाबांदी का सिलसिला प्रारंभ हुआ,जो गुरुवार को जारी रहा। घने बादलों के साथ रुक-रुककर बरसात होती रही। बीते 24 घंटे में 8.6 मिमी वर्षा और 92 प्रतिशत आद्र्रता दर्ज की गई है। शहर की आबोहवा में ठंडक के साथ बुधवार को अधिकत्तम तापमान 29.6 डिग्री से. और बुधवार-गुरुवार की रात को न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री से. रहा।