पुलिस ने 3 बदमाशो को हिरासत में लेते हुए उनसे 52 हजार रूपये नगद, कार, टू व्हीलर, अवैध देशी कट्टा, भी जब्त किया हैं
उज्जैन- उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने 3 बदमाशो के पास से 52 हजार रूपये नगद एक कार, एक टू व्हीलर, एक अवैध देशी कट्टे, के साथ गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गरवाल ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर धारा 394, 506 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस को जानकारी मिलने पर राहुल शर्मा, हिम्मत सिंह राजपूत व माखनसिंह राजपूत से पूछताछ की गई तो। सख्ती बरतने पर तीनो ने जुर्म स्वीकार कर लिया उनसे घटना में लूटे गया माल भी बरामद किया गया हैं। जिसमें पुलिस ने तीनों से 52000 रूपये नगद, एक कार, एक बाइक, दो मोबाईल जब्त कर लिये हैं। मामले में धारा 120 बी भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का संवृद्ध कर दिया गया हैं।