भील ठाकुर समाज द्वारा निकाली जा रही जनजागरण यात्रा, बारिश के कारण स्थगित
उज्जैन- भील ठाकुर समाज की धर्मशाला परिसर में मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। समाज में जन जागरण लाने के लिए भील ठाकुर समाज के प्रदेश अध्यक्ष मधुसिंह मकवाना के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा निकाली जा रही हैं। जो कि उज्जैन, इंदौर जिले के अलावा शहरों और गांवों में पहुंची। समाज के पदाधिकारी प्रकाश परमार द्वारा जानकारी दी गईं की यात्रा में समाज के प्रदेश सचिव अरविंद गहलोत, कोषाध्यक्ष अमरसिंह परमार, राकेश मकवाना, जुझारसिंह मकवाना, रूपेश मालीवाड़ आदि शामिल हुए। यात्रा को बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया हैं।