सीवरेज की वजह से मंडी में हो रहे डामरीकरण और कांक्रीट का सड़क निर्माण बिगड़ा
उज्जैन- उज्जैन अनाज मंडी में रोजाना लगभग 1000-1200 वाहनों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता हैं। सीवरेज द्वारा बिगड़ी मंडी की सड़कों की मंडी समिति द्वारा ध्यान रखते हुए 25 लाख रुपए की लागत से सीमेंट-कांक्रीट और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। सीमेंट-कांक्रीट और डामरीकरण का कार्य लगभग 116 मीटर का क्षतिग्रस्त सड़क का टुकड़े का फिर से निर्माण करवाया जा रहा हैं। मंडी में लगभग एक हजार से ऊपर वाहन आते-जाते रहते हैं, जिसमें ट्रेक्टर-ट्राली, ट्रक छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन आते-जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए फाजलपुरा गेट तरफ जाने वाले इस मार्ग का निर्माण करवाया गया हैं।