top header advertisement
Home - उज्जैन << सीवरेज की वजह से मंडी में हो रहे डामरीकरण और कांक्रीट का सड़क निर्माण बिगड़ा

सीवरेज की वजह से मंडी में हो रहे डामरीकरण और कांक्रीट का सड़क निर्माण बिगड़ा


उज्जैन- उज्जैन अनाज मंडी में रोजाना लगभग 1000-1200 वाहनों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता हैं।  सीवरेज द्वारा बिगड़ी मंडी की सड़कों की मंडी समिति द्वारा ध्यान रखते हुए 25 लाख रुपए की लागत से सीमेंट-कांक्रीट और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। सीमेंट-कांक्रीट और डामरीकरण का कार्य लगभग 116 मीटर का क्षतिग्रस्त सड़क का टुकड़े का फिर से निर्माण करवाया जा रहा हैं।  मंडी में लगभग एक हजार से ऊपर वाहन आते-जाते रहते हैं, जिसमें ट्रेक्टर-ट्राली, ट्रक छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन आते-जाते हैं।  इसी को ध्यान में रखते हुए फाजलपुरा गेट तरफ जाने वाले इस मार्ग का निर्माण करवाया गया हैं।

Leave a reply