top header advertisement
Home - उज्जैन << संबल की राशी से परिवार को शक्ति मिलेगी: महापौर श्री मुकेश टटवाल मुख्यमंत्री ने डाली खातों में राशी, निगम में हुआ सीधा प्रसारण

संबल की राशी से परिवार को शक्ति मिलेगी: महापौर श्री मुकेश टटवाल मुख्यमंत्री ने डाली खातों में राशी, निगम में हुआ सीधा प्रसारण


उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन के 103 हितग्राहियों सहित प्रदेश के 26 हजार से अधिक हितग्राही परिवारों के खातों में सिंगल क्लिक से 583 करोड़ की राशि जमा कराना ऐसा उल्लेखनीय कारनामा है जिसकी मिसाल इससे पूर्व नहीं मिलती। हम मुख्यमंत्री जी के आभारी है।
  यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। आप निगम परिषद हाल में सम्बल योजना के हितग्राहियों को सम्बोधित कर रहे थे। आपने कहा कि परिवार में से किसी सदस्य का चला जाना दुखदायी होता है, उसकी भरपाई तो नहीं हो सकती किन्तु प्रदेश के संवेदनलशील मुख्यमंत्री ऐसे परिवारों को संबल और शक्ति प्रदान करते हुए जो आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं उस राशी से परिवार का जीवन यापन आसान बनाया जा सकता है।
  महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि पंजीकृत निर्माण मजदूर परिवारों के श्रमिक की साधारण मृत्यु पर रूपये 2 लाख और दुर्घटना में मृत्यु पर रूपये 4 लाख की सहायता मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जा रही है। आज सिंगल क्लिक के माध्यम से उज्जैन के 103 हितग्राहियों को सहायता राशि उनके खातों में मुख्यमंत्री जी द्वारा भेजी गई है। मैं कामना करता हूॅ कि यह राशि हितग्राहियों के परिवार को शक्ति प्रदान करे।
   कार्यक्रम को एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, और पार्षद श्री गब्बर भाटी ने भी सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
   सीधे प्रसारण कार्यक्रम के दौरान निगम परिषद हाल में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री अनिल गुप्ता, डॉ. योगेश्वारी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौहान, श्री सुगन बाबुलाल वाघेला, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री हेमन्त गेहलोत, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।

Leave a reply