top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रथम नागरिक ने की नागरिकों से अपील स्वच्छता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को नम्बर वन बनाएं

प्रथम नागरिक ने की नागरिकों से अपील स्वच्छता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर उज्जैन को नम्बर वन बनाएं


उज्जैन: मुझे अपने शहर के नागरिकों पर विश्वास है कि स्वच्छता के मापदण्डों पर खरा उतरते हुए तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर अपने शहर को देश का नम्बर वन शहर बनाएंगे।
 यह विश्वास जताया है शहर के प्रथम नागरिक उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल ने। नागरिकों के नाम जारी एक अपील में आपने कहा कि उज्जैन के समर्पित नागरिकों के सहयोग से इस शहर ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी हमारे नागरिक अपने शहर के प्रति समर्पित हैं और रहेंगे।
 इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत नागरिक प्रतिक्रिया ‘‘फीड बेक’’ का दौर चल रहा है जो 16 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके अन्तर्गत निर्धारित मोबाईल एप के माध्यम से विभिन्न प्रश्नों के उत्तर चाहे जा रहे हैं जो इस तरह हैं
1- क्या आपके घर से हर दिन कचरा इकट्ठा किया जाता है ?
2- क्या आप अपने घर में कचरे को अलग-अलग करते हैं (गीला और सूख) ?
3- क्या आपके नगर के नाले या ड्रेन्स दृश्यमान रूप से साफ है ?
4- क्या आप अपने शहर में आरआरआर (कूड़ा कम उत्पन्न करें, पुनः उपयोग करें और रीसाइकल करें) केंद्र के बारे में जागरूक है ?
5- क्या आपने हाल ही में अपने शहर में कोई सामुदायिक शौचालय/सार्वजनिक शौचालय का उपयोग किया  है ?
6- क्या शहर में सामुदायिक शौचालय/सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ और अच्छी तरह से रखे गए है ?
7- क्या आपको ज्ञात है कि आप डिजिटल मानचित्रों/मैप पर नजदीकी सामुदायिक शौचालय/सार्वजनिक शौचालय को खोज सकते हैं ?
8- आप अपने आस-पड़ोस की साफ-सफाई को कितना रेट करेंगे ?
9- आप अपने शहर की समग्र स्वच्छता को कितना रेट करेंगे ?
विशेष अनुरोध
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपनी अपील में कहा है कि नगर निगम अपने अमले और संसाधनों के माध्यम से शहर को साफ और स्वच्छ बनाने हेतु भर्सक प्रयास कर रहा है, किन्तु सफाई ऐसा कार्य है जिसे निरन्तर करते रहने के पश्चात भी कुछ समय बाद पुनः गंदगी कचरा इत्यादि की आशंका हमेशा बनी रहती है, इस स्थिति के चलते निश्चित ही कुछ नागरिकों को निगम से शिकायत रहती होगी। महापौर ने कहा कि नागरिक इन शिकायतों के बावजूद भी नगर हित में अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दंे। शिकायतों का समाधान निरन्तर किया जा रहा है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा, किन्तु स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से यह समय और नागरिकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि निगम के अधिकारी, कर्मचारी स्वच्छता अमला, वार्ड नोडल, निगम की सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी नागरिकों तक पहुंच रहे हैं। नागरिक उन्हें सहयोग करते हुए और उनका सहयोग प्राप्त करते हुए अपने मोबाईल से, अपने परिवारजन, मित्रों, परिचितों और आम नागरिकों के मोबाईल से स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में सकारात्मक प्रतिक्रिया दें, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने नागरिकों का आभारी रहूंगा।
पार्षदों से अपील
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने नगर निगम में समस्त पाषर्दो से भी अपील की है कि वे अपने-अपने वार्डो के नागरिकों और कार्य क्षैत्र के अन्तर्गत सम्पर्क में आने वाले नागरिकों को सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिये प्रेरित करें।

Leave a reply