top header advertisement
Home - उज्जैन << शहर में आधुनिक जंगल का आनन्द कराएगा ‘‘नगर वन’’ महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निरीक्षण कर दिये नवीन निर्देश

शहर में आधुनिक जंगल का आनन्द कराएगा ‘‘नगर वन’’ महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निरीक्षण कर दिये नवीन निर्देश


उज्जैन: शहर की जगमगाती जीवनशैली के मध्य जंगल की ज़िन्दगी का अनुभव नागरिकों के लिये एक अद्भुत आकर्षण होगा। हम ‘‘नगर वन’’ को आधुनिक जंगल के रूप में विकसित करेंगे जो नागरिकों के लिये एक मनमोहक सौगात होगी।
 यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। आप चामुण्डा माता चौराहा के निकट इन्दौर टेक्सटाईल मिल वाली जमीन क्षैत्र में नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे ‘‘नगर वन’’ प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देशित कर रहे थे। आपने कहा कि नगर वन का विकास इस प्रकार किया जाएगा कि यहां आने वाले नागरिकों और बाहर के श्रृद्धालु यात्रियों को उज्जैन नगर और उज्जैन की विभिन्न गतिविधियों के दर्शन होकर आनन्द की अनुभूति हो। इस क्षैत्र में नगर विकास से सम्बंधित निगम की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और शहर के प्राचीन स्थलों के फोटो ग्राफ्स होर्डिंग की शक्ल में लगाए जाएं।
 महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि नगर वन में बहुउपयोगी पौधे लगाए जाने के साथ ही, फव्वारे, सेल्फी पाईंट्स, पुरानी बावड़ी, कुण्ड इत्यादि का यथोचित विकास, जन सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए यहां कुछ व्यवसायिक स्टालों हेतु भी स्थान चिन्हित किये जाएं जहां नागरिकों को तात्कालिक आवश्यताओं से सम्बंधित सामग्री चाय, नाश्ता, पूजन सामग्री इत्यादि भी उपलब्ध हो सके। यहां पाथवे इत्यादि का पक्का निर्माण ना करते हुए लकड़ी के माध्यम से पाथवे तैयार किया जाए।
  महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि 25 जुलाई को नगर वन के कार्यो का भूमि पूजन किये जाने का विचार है। इसलिये इस दिनांक से पूर्व नगर वन योजना को दिये गए निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्य पूरी तैयारी के साथ योजनाबद्ध ढंग से आरंभ हो सकें।
   निरीक्षण के समय निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, उद्यान प्रभारी श्रीमती विधु कौरव, जनसंर्पक अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित रहे।

Leave a reply