top header advertisement
Home - उज्जैन << बदमाशों से कार बाइक सहित 52 हजार नगद बरामद

बदमाशों से कार बाइक सहित 52 हजार नगद बरामद


महिदपुर थाना क्षेत्र में हुई युवक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 बदमाशो के पास से 52 हजार नगद एक कार, एक टू व्हीलर, एक अवैध देशी कट्टा, लोहे की राड जब्त की है।

आक्यालिंबा गांव में रहने वाले गोपाल ने थाना महिदपुर में 06 जुलाई को बताया था कि तुलसापुर फंटा नारायणा रोड महिदपुर पर रात्रि में अज्ञात बदमाशो ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और 65,000रु. व दो मोबाईल लूट लिये । थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गरवाल ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर धारा 394, 506 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिलने पर राहुल शर्मा, हिम्मत सिंह राजपूत व माखनसिंह राजपूत से पूछताछ की। सख्ती बरतने पर तीनो ने जुर्म स्वीकार कर लिया उनसे घटना में लूटे गये मोबाईल एवं नगदी रुपयों को जब्त कर लिया मामले में धारा 120 बी भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया। पुलिस ने तीनों से 52000 नगद, कार.एक बाइक, दो मोबाईल जब्त किया है।

Leave a reply