top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर एवं आयुक्त ने महाकाल मंदिर से लेकर महाकाल चौराहा तक किया निरीक्षण, अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

महापौर एवं आयुक्त ने महाकाल मंदिर से लेकर महाकाल चौराहा तक किया निरीक्षण, अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए


उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को महाकाल मंदिर से लेकर महाकाल चौराहा तक का निरीक्षण करते हुए दुकान व्यवसाईयों द्वारा सड़क तक किये गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
  महाकाल मंदिर से लेकर महाकाल चौराहा तक सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सड़क तक काउंटर एवं स्टॉल लगा कर अतिक्रमण कर रखा है साथ ही फुटकर व्यवसाईयों द्वारा भी सड़क पर दरी बिछाकर व्यवसाय किया जा रहा है। जिससे श्रद्धालुओं को आवगमन में काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है। महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा तक का निरीक्षण करते हुए यहां की व्यवस्थाएं देखी एवं दुकानदारों एवं फुटकर व्यवसाईयों द्वारा सड़क तक किये गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण हटाया
    महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार द्वारा निरीक्षण के दौरान दिये गए निर्देश के क्रम में उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में गैंग प्रभारी श्री गोपाल बोयत के द्वारा महाकाल मंदिर से महाकाल चौराहा तक कार्यवाही करते हुए दुकान व्यवसाईयाके के अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही दुकानों के बाहर तक रखे स्टॉलों को भी जप्त किया गया। गैंग द्वारा दुकानदारों को समझाईश दी गई की श्रृद्धालुओं की अधिकता को ध्यान में रखते हुए आप अपनी दुकान का सामान अपनी तय सीमा में ही रख कर व्यवसाय करें, श्रृद्धालुओं को आवगमन में किसी तहर की कठनाई ना हो। यदि आपके द्वारा फिर से अतिक्रमण किया जाता है तो सामान जप्ती के साथ ही जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
    निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a reply