महापौर द्वारा झोन अन्तर्गत होने वाले कार्यो की समीक्षा की
उज्जैन: झोनो में कार्यरत भवन अधिकारी और भवन निरीक्षक जनता के हित में कार्य करे नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए आप सभी का मुख्य कार्य भी यही है। नक्शा एवं नामांतरण की स्वीकृति समय अवधि में दी जाए साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी के भी दबाव या कहने में कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे निगम की छवि धूमिल हो।
यह निर्देश भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने झोन अन्तर्गत होने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में महापौर ने कहां कि फिल्ड में रहकर ज्यादा से ज्यादा कार्य करे जिन लोगो द्वारा भवन निर्माण करते समय स्वीकृत मानचित्र एवं भवन अनुज्ञा से ज्यादा निर्माण कर रखा है ऐसे निर्माण कार्यो पर रोक लगा, साथ ही कम्पाउंडीग की कार्यवाही करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, भवन अधिकारी श्रीमती विधुरानी कौरव, श्री हर्ष जैन एवं उपयंत्रीगण उपस्थित थे।
यह निर्देश भवन अधिकारी एवं भवन निरीक्षकों को मंगलवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने झोन अन्तर्गत होने वाले कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में महापौर ने कहां कि फिल्ड में रहकर ज्यादा से ज्यादा कार्य करे जिन लोगो द्वारा भवन निर्माण करते समय स्वीकृत मानचित्र एवं भवन अनुज्ञा से ज्यादा निर्माण कर रखा है ऐसे निर्माण कार्यो पर रोक लगा, साथ ही कम्पाउंडीग की कार्यवाही करें।
बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री पी.सी. यादव, भवन अधिकारी श्रीमती विधुरानी कौरव, श्री हर्ष जैन एवं उपयंत्रीगण उपस्थित थे।