top header advertisement
Home - उज्जैन << एक बदमाश ने नोट गिरने का झांसा दिया तो दूसरे ने पर्स चोरी कर लिया

एक बदमाश ने नोट गिरने का झांसा दिया तो दूसरे ने पर्स चोरी कर लिया


उज्जैन के आगर रोड स्थित एलायंस एवेन्यू में रहने वाले बुजुर्ग रमेश धनट दिव्यांग पत्नी उषा धनट के साथ 8 जुलाई को टावर चौक पर डॉ को रिपोर्ट दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान पति अपनी पत्नी को कार में अकेला छोड़कर डॉ के पास चले गए। गर्मी अधिक होने की वजह से कार के कांच को खोल गए ताकि दिव्यांग पत्नी को गर्मी नहीं लगे। पहले से नजर रखे दो बदमाशों में से एक ने उषा के पास आकर निचे नोट गिरे होने का झांसा दिया। महिला ने कार का दरवाजा खोलकर देखा तो सड़क पर 10-10 रुपए के पांच नोट पड़े थे। इसी दौरान दूसरी और से एक अन्य बदमाश ने कार में रखा बेग चोरी कर लिया।

Leave a reply