सवारी के दौरान सवारी मार्ग पर विद्युत प्रदाय बन्द करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया
उज्जैन 10 जुलाई। भगवान महाकालेश्वर की प्रथम सवारी आज 10 जुलाई को निकाली
जायेगी। सवारी के दौरान सवारी मार्ग पर अनवरत विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने एवं किसी प्रकार के
करंट लिकेज की संभावना को रोकने हेतु फाइबर शीट लगाने का कार्य कर दिया गया है। प्रतिवर्ष
अनुसार सवारी मार्ग पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अनवरत एवं सुरक्षित विद्युत प्रदाय सुनिश्चित
किया जायेगा। विगत 7 जुलाई को आयोजित समीक्षा बैठक में सवारी मार्ग पर विद्युत प्रदाय बन्द
करने जैसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री पश्चिम क्षेत्र विद्युत
वितरण कंपनी के द्वारा दी गई।