top header advertisement
Home - उज्जैन << खुशियों की दास्तां-14 आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत तरूण कुमार को मिल रहा नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ

खुशियों की दास्तां-14 आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत तरूण कुमार को मिल रहा नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ


उज्जैन 10 जुलाई। विवेकानन्द कॉलोनी निवासी तरूण कुमार जग्गी वाहनचालक का कार्य कर
अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। कुछ समय से वे लगातार कमजोर हो रहे थे। जब उनकी
जांच करवाई गई तो पाया गया कि उनकी किडनी में 95 प्रतिशत खराबी हो गई है तथा उन्हें तुरन्त
डायलिसिस की आवश्यकता बताई गई। पहले वे निजी अस्पताल में डायलिसिस करवाते थे, जिसका
खर्च तीन से चार हजार रुपये प्रति सप्ताह आने लगा। इस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति
बिगड़ने लगी।
इसके पश्चात तरूण कुमार के परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां बताया गया
कि वे चिकित्सालय में स्थापित आयुष्मान कक्ष में सम्पर्क करें। यदि वे पात्र हुए तो उनका नि:शुल्क
उपचार किया जायेगा। तरूण कुमार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र पाये गये। इसके तहत
उनका सप्ताह में तीन बार नि:शुल्क डायलिसिस जिला चिकित्सालय की डायलिसिस युनिट में
चिकित्सा विशेषज्ञ और प्रशिक्षित स्टाफ की निगरानी में किया जा रहा है। डायलिसिस का खर्च शासन
द्वारा वहन किया जा रहा है। अब वे पहले से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। तरूण कुमार और
उनके परिवारवाले इसके अन्तर्गत मिलने वाले लाभ से बहुत खुश हैं और शासन के प्रति आभार
व्यक्त करते हैं।

Leave a reply