top header advertisement
Home - उज्जैन << खुशियों की दास्तां-13 जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित हुई कौशल्याबाई

खुशियों की दास्तां-13 जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित हुई कौशल्याबाई


उज्जैन 10 जुलाई। जयसिंहपुरा निवासी 60 वर्षीय श्रीमती कौशल्याबाई को कुछ दिन पहले
सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला चिकित्सालय में उनके परिजनों द्वारा भर्ती
कराया गया था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल आईसीयू वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक
उपचार प्रदान किया गया। ईसीजी में पाया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। चिकित्सक डॉ.रानी
थाणी द्वारा उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार प्रदान किया गया और स्टाफ की उचित देखरेख में
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के फलस्वरूप कौशल्याबाई के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। वे अब पूर्ण रूप से
स्वस्थ हैं तथा उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कौशल्याबाई को भर्ती के दौरान समस्त
उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क प्रदान की गई।
अब उनके परिवारवाले बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड की
सेवाएं किसी प्रायवेट अस्पताल से कम नहीं हैं। वे शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a reply