top header advertisement
Home - उज्जैन << खुशियों की दास्तां-12 आरबीएसके दल द्वारा हृदय की बीमारी से ग्रस्त बालिका अन्वि के हृदय का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया

खुशियों की दास्तां-12 आरबीएसके दल द्वारा हृदय की बीमारी से ग्रस्त बालिका अन्वि के हृदय का नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया गया


उज्जैन 10 जुलाई। उज्जैन के नरवर के निवासी लाखन-भारती चौधरी की दो वर्षीय बेटी
अन्वि जन्म से ही अक्सर बीमार रहती थी। वह अपनी उम्र के बच्चों के साथ खेलते समय अक्सर
थक जाती थी। उसका शारीरिक विकास भी नहीं हो रहा था। नरवर क्षेत्र की आरबीएसके टीम द्वारा
भ्रमण के दौरान अन्वि की जांच की गई तो पता चला कि वह हृदय रोग से ग्रस्त है। यदि अभी कम
उम्र में ही उसका हृदय का ऑपरेशन हो जाये तो आगे चलकर उसे सामान्य जीवन जीने में कोई
परेशानी नहीं होगी। अत: अन्वि को जिला स्तरीय शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय उज्जैन में
ले जाकर उसका उपचार प्रारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अन्तर्गत पंजीयन
कर अन्वि की आवश्यक जांचें करवाई गई और उसे इन्दौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर
उसके हृदय का सफल ऑपरेशन करवाया गया। ऑपरेशन पर कुल 95 हजार रुपये का खर्च आया, जो
शासन द्वारा वहन किया गया।

अब अन्वि पूर्णत: स्वस्थ है और उसका नियमित रूप से फॉलोअप लिया जा रहा है। अन्वि के
माता-पिता शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रति आभार व्यक्त
करते हैं।
 

Leave a reply